कोलकाताः पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को कहा कि देश के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहसिक एवं दूरदर्शी नेतृत्व में अपना विश्वास जताया है और इस बार भी वे उनका समर्थन कर रहे हैं। अधिकारी ने राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के साथ बैठक पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इन सभी से अलग-अलग या एक साथ गठबंधन के रूप में निपटने में सक्षम है।
उन्होंने ट्विटर पर कहा,‘‘ नीतीश कुमार जी और तेजस्वी यादव जी से मेरा प्रश्न कि बिहार के 40 लोकसभा क्षेत्रों में से कितनी सीटें आप पूर्व एआईटीसी पार्टी को आवंटित करने जा रहे हैं, मेरा प्रश्न बनर्जी से है कि पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से आप जनता दल यू एवं राजद को कितनी सीटें आवंटित करने जा रही हैं। जवाब है, एक भी नहीं। आप किसे बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं , अगर आपको लगता है कि मतदाता आपके काल्पनिक गठबंधन में विश्वास करेंगे तो तैयार रहो, वे तुम्हें मूर्ख बना देंगे।’
उन्होंने कहा, भाजपा आप सभी से अलग-अलग या एक साथ गठबंधन के रूप में निपटने में सक्षम है। उन्होंने दोहराया कि देश के लोगों ने बार-बार मोदी के साहसिक और दूरदर्शी नेतृत्व में अपना विश्वास जताया है एवं इस बार भी वह उनका समर्थन कर रहे हैं। इससे पहले कुमार और यादव के साथ मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए बनर्जी ने जोर देकर कहा कि सभी विपक्षी दल अगले साल के लोकसभा चुनावों में भाजपा को जीरो पर लाने के लिए मिलकर काम करेंगे।
बनर्जी ने कहा, ‘‘भाजपा बड़ी हीरो बन गई है। हमें उसे जीरो पर लाना होगा। हम सब एक साथ हैं।” उन्होंने भाजपा पर झूठ और गुंडागर्दी जैसी आपराधिक गतिविधियों का सहारा लेने का आरोप लगाया और कहा, ‘‘हम सभी सामूहिक रूप से मिलकर काम करेंगे। यदि विचार, द्दष्टि और मिशन स्पष्ट हैं, तो कोई समस्या नहीं होगी।”