देवरिया। अपने कारनामों लेकर सुर्खियों में रहने वाली यूपी पुलिस एक बार फिर वर्दी को शर्मसार कर दिया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दो पुलिस वाले एक दिव्यांग युवक की जमकर पिटाई कर रहे है। बताया जा रहा है कि घटना रुद्रपुर कोतवाली के ग्राम मरकड़ी है। पीड़ित ने आरोपी पुलिस कमिर्यों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित ने बताया कि रात 11 बजे के आसपास बाबा के ढाबा से खाना खाकर अपनी ट्राइसाइकिल से घर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान उपनगर के भभौली बाइपास स्थित पर एक कछुआ देख कि बीच सड़क पर टहल रहा है। पीड़ित ने उसे रास्ते से हटाकर पुल के नीचे कर दिया। घटना को वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने देख लिया। उसके बाद पूछताछ करने के बजाय तस्कर समझकर जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित ने बार- बार सफाई दी, लेकिन वर्दी के नशे में चूर पुलिसकर्मियों ने उसकी एक न सुनी। किसी राहगीर ने पुलिस कर्मियों की इस करतूत का वीडियो बना लिया। उसके बाद उसे वायरल कर दिया।
हालांकि अभी तक इस घटना को लेकर पुलिस ने कोई भी बयान जारी नहीं किया है। लेकिन इस घटना से देवरिया पुलिस की कार्यशैली पर लोग सवाल उठा रहे है। लोगों का कहना है कि आखिर पुलिस को पिटाई का अधिकार किसने दे दिया है। आखिर पुलिस क्यों किसी घटना में जज खुद ही बनने लगती है। लोगों का कहना है कि पुलिस को उस पर शक था तो उसके खिलाफ कानून कार्रवाई करती। अब देखना होगा कि इस घटना पर पुलिस अधिकारी क्या बयान जारी करते हैं। या अपने विभाग के कर्मचारियों को बचाने का प्रयास करते है। फिलहाल इस घटना से पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है।