कैंसर को मात देने वाली महिला पति की बेवफाई से हार गई और मौत को गले लगा लिया। बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बानखाना की रहने वाली शबाना ने अपने पति के अवैध संबंधों से तंग आकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में उसने पति, सौतन समेत ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
मरने से पहले शबाना ने सुसाइड नोट में लिखा है कि शौहर मेरा जनाजा न देखने पाए। वहीं अब मायके वालों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। शबाना के भाई अमान ने बताया कि 2012 में बहन की शादी परतापुर गांव में की थी। शादी के कुछ समय बाद ही शबाना रको कैंसर हो गया और इससे वह मां नहीं बन सकीं। हौसले के दम पर उन्होंने कैंसर को तो हरा दिया, लेकिन अपने पति की बेवफाई से हार गई। वह आए दिन शबाना की पिटाई करता था दो महीने पहले पति ने दूसरी शादी कर ली जिससे इससे शबाना को गहरा सदमा लगा और मायके में रहने आ गई। परिजनों के अनुसार, बुधवार को शबाना ने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी।
वहीं, शबाना ने सुसाइड नोट में लिखा- इन लोगों ने बहुत तंग किया है। शौहर मेरा जनाजा न देखने पाए। उनकी संपत्ति या जेवर में से शौहर या किसी ससुराल वाले को हिस्सा न दिया जाए। सारी संपत्ति मेरी तीनों बहनों को दी जाए। उसने बाइक बेचने से मिले 19,000 रुपयों का जिक्र करते हुए लिखा है कि इसी के सहारे उसे सुपुर्द-ए-खाक कर दिया जाए। बहनोई से अपेक्षा की है कि उसकी बहन की जांच करा लें, ताकि उसे औलाद हो जाए। उसने लिखा, दूधवाले के बकाया 75 रुपये दे देना।
शिकायत के बाद इंस्पेक्टर प्रेमनगर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि सुसाइड नोट में शबाना ने पति व अन्य लोगों पर आरोप लगाए हैं। तहरीर के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।