रामानंद सागर की ‘रामायण’ में माता सीता का रोल निभा चुकीं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया एक बार फिर टीवी पर वापसी करने जा रही है। वह 33 साल बाद टीवी शो ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ में नजर आएंगी। खबर है कि बीते मंगलवार से उन्होंने अपने नए शो की शूटिंग को शुरू कर दी है। इस सीरियल के जरिए वह निर्माता भी बन चुकी हैं। जब से यह खबर सामने आई है, फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। फैंस दीपिका को टीवी पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
जाहिर है कि ‘रामायण’ में सीता की भूमिका निभाकर दीपिका चिखलिया घर-घर लोकप्रिय हो गईं थीं। उन्हें छोटे पर्दे पर आखिरी बार 1990 में प्रसारित संजय खान के धारावाहिक ‘द सोर्ड ऑफ टीपू सुल्तान’ देखा गया था। अब 33 साल बाद दीपिका को नए शो ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ में देखना फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है।
बता दें कि टीवी शो ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ में दीपिका चिखलिया न सिर्फ अभिनय कर रही हैं, बल्कि इस धारावाहिक का भी निर्माण वह खुद कर रही हैं। शो के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘खुद निर्माता बनने के पीछे कई कारण रहे। एक कलाकार के तौर पर मुझे कुछ मजा नहीं आ रहा था, जिस तरह की भूमिकाएं मैं करना चाह रही थी वैसी भूमिकाएं नहीं आ रहे थीं। इसलिए मैंने सोचा खुद का प्रोडक्शन शुरू करूं ताकि कुछ अच्छा काम कर सकूं।’
जब दीपिका चिखलिया से पूछा गया कि वह अभिनय के साथ प्रोडक्शन कैसे संभालेंगी तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लग रहा था कि प्रोडक्शन की जिम्मेदारी के साथ एक्टिंग नहीं कर पाऊंगी लेकिन फिर से जुड़े क्रिएटिव लोगों से लंबी चर्चा हुई। अब हमारी टीम इतनी अच्छी बन गई है कि अब दोनों चीजें आसान लगने लगी हैं।’
दीपिका ने प्रोडक्शन को चैलेंज के तौर पर लेते हुए कहा कि एक्टिंग और प्रोडक्शन दोनो बहुत बड़ी जिम्मेदारी के काम हैं। वैसे आपको बता दें कि एक्ट्रेस ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ से पहले कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसमें ‘गालिब’ और ‘बाला’ जैसी फिल्में शामिल हैं।