दो दिन बाद एक बार फिर से दिल्ली एनसीआर में सोमवार को शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। अचनाक से आए भूंकप से लोगों में दहशत का माहौल बन गया। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
दिल्ली एनसीआर में एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। सोमवार शाम करीब 4 बजकर 16 मिनट पर दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा, मेरठ और आसपास के इलाकों में लोगों को तेज झटके महसूस हुए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.6 बतायी गई है। इस भूकंप का केंद्र भी नेपाल था। 4 बजकर 16 मिनट पर आया ये भूकंप जमीन से नीचे 10 किलोमीटर था। दिल्ली-एनसीआर की ऊंची इमारतों में झटके को अधिक महसूस किया गया। लोग झटका लगते ही सीढ़ियों की सहारे नीचे की ओर भागे। दोपहर का समय होने की की वजह से कामकाजी लोग दफ्तरों में थे। कई दफ्तरों के बाहर कर्मचारियों की भीड़ लग गई।
इससे पहले शुक्रवार रात को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। दिल्ली-एनसीआर के साथ यूपी-बिहार में भी झटके महसूस हुए थे। भूकंप का पहला झटका देर रात 11.32 बजे महसूस किया गया था। भूकंप का केंद्र नेपाल था।