दिल्ली के पटपड़गंज में बुधवार को बाबा बागेश्वर हनुमान कथा के लिए आ रहे हैं। बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। दिल्ली पुलिस ने पूरा रोड मैप जारी किया है औऱ लोगों से अपील की है कि वे इसे पॉलो करें। 5 जुलाई को दिल्ली में कलश यात्रा निकाली जाएगी और 6 से 8 जुलाई को कथा का आयोजन होगा।

PunjabKesari

एडवाइजरी में कहा गया है कि 6 से 8 जुलाई 2023 तक उत्सव ग्राउंड आईपी एक्सटेंशन में पं. धीरेंद्र शास्त्री द्वारा हनुमान कथा होगी, इसके मद्देनजर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इंजीनियर्स अपार्टमेंट- थाना मधु विहार नरवाना रोड – नरवाना रोड से बाएं मुड़कर मंडावली मेन रोड सीधे लेकर शिवालिक अपार्टमेंट रोड नंबर 57-ए, यहां से सीधे मुड़कर विक्टर पब्लिक स्कूल रेड लाइट आईपी एक्सटेंशन उत्सव ग्राउंड तक यात्रा का रूट तय किया गया है।

कलश यात्रा के समय किसी भी वाहन को आवागमन की अनुमति नहीं दी जाएगी। यातायात पुलिस ने कहा कि असुविधा और देरी से बचने के लिए लोगों को पहले से तैयारी रखनी चाहिए। पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में बाबा बागेश्वर की कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिस जगह कथा का आयोजन किया जा रहा है, उस जगह बीते दिनों भूमिपूजन किया गया था। बाबा बागेश्वर की कथा के साथ ही 21 कन्याओं का विवाह होगा, वहीं भव्य दरबार भी लगेगा।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights