दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमीन के बदले नौकरी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और अन्य आरोपियों को समन जारी करने पर अपना फैसला टाल दिया है। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 13 सितंबर को तय की है।
6 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और नौ अन्य लोगों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया। गौरतलब है कि इनमें से तीन आरोपियों की मौत हो चुकी है।