राजधानी दिल्ली में मुखर्जी नगर के एक कोचिंग सेंटर में गुरुवार को भीषण आग लग गई। आग को काबू करने के लिए दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।  बताया जा रहा है कि आग इतनी भयावह थी कि छात्रों ने कूदकर अपनी जान बचाई। कोचिंग सेंटर में आग लगने का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग से स्टूडेंट रस्सियों के सहारे उतरते दिख रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक दोपहर साढ़े बजे दमकल विभाग को मुखर्जी नगर में बत्रा सिनेमा पास ज्ञान भवन के कोचिंग सेंटर में आग लगने की खबर मिली। इसके बाद दमकल की कुल 11 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू हो गईं।

बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग में कोचिंग सेंटर चलता है। छात्र जब क्लासरूम में थे उसी समय आग लगी। और छात्र इधर-उधर भागने लगे। कई छात्रों ने रस्सियों के सहारे उतरकर अपनी जान बचाई। कुछ फंसे लोगों को तारों के सहारे भी निकाला गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights