मुजफ्फरनगर। एक योग प्रशिक्षक ने कोर्ट के आदेश पर उसकी पत्नी के विरुद्ध प्रेम जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। योग प्रशिक्षक का आरोप है कि ईसाई धर्म से संबंध रखने वाली उसकी फिटनेस ट्रेनर पत्नी ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर धोखे से धर्म परिवर्तन करा शादी की। अब उसकी दो बेटियों को भी ईसाई बनाने की साजिश रची जा रही है। एसीजेएम प्रथम कोर्ट के आदेश पर नई मंडी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक थाना नई विजेंद्र रावत ने बताया कि क्षेत्र के मुनीम कॉलोनी निवासी ऋतुराज शुक्ला ने कोर्ट के आदेश पर उसकी पत्नी लीडिया जॉन, ससुर लालजी जॉन और एक अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि ऋतुराज शुक्ला का कहना है कि काफी वर्षों से वह दिल्ली में योग का प्रशिक्षण देता था। जहां उसकी मुलाकात फिटनेस ट्रेनर लीडिया जॉन से हुई थी। जो ईसाई धर्मावलंबी थी। आरोप है कि लीडिया जॉन ने उसे प्रेम जाल में फंसा कर शादी कर ली और उसे हिंदू धर्म से ईसाई धर्म अपनाने पर मजबूर कर दिया। आरोप है कि उसकी दो छोटी बेटियों को भी अब उसकी अनुमति के बिना ईसाई बनाने की साजिश रची जा रही है। बताया कि वह कई वर्ष पूर्व दोनों बेटियों को लेकर दिल्ली से मुजफ्फरनगर आ गया था। उसके बाद उसकी पत्नी ने बेटियों को दिल्ली बुला लिया। आरोप है कि पहले तो पत्नी ने धर्म परिवर्तन कराकर उससे उसकी संपत्ति हड़पने का प्रयास किया। अपने परिवार वालों के साथ मिलकर उसका उत्पीड़न किया। आशंका जताई कि उसकी दोनों बेटियों का भी धर्म परिवर्तन कराकर उन्हें ईसाई बनाने की साजिश रची जा रही है। पुलिस ने इस मामले में लीडिया जॉन, उसके पिता लालजी जॉन और एक अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।