दिल्ली के अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग से जुड़े अध्यादेश को सोमवार को संसद में पेश किया जाएगा। इस अध्यादेश को लेकर जदयू ने अपने राज्यसभा सांसदों को व्हिप जारी किया है। व्हिप में सभी सांसदों सो इस अध्यादेश के खिलाफ वोट करने के लिए कहा गया है।

अध्यादेश में कहा गया है कि राज्यसभा मेंदिल्ली अध्यादेश बिल को पेश किया जाएगा, लिहाजा सभी जदयू के राज्यसभा सांसदों से अपील की जाती है कि वह सदन में 27 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक मौजूद रहें और बिना इस बिल के खिलाफ वोट करें। इसे सबसे जरूरी के तौर पर लिया जाए। इस व्हिप को राज्यसभा में जदयू के व्हिप चीफ अनिल प्रसाद हेगड़े ने जारी किया है।

दरअसल चीफ व्हिप अनिल हेगड़े से जब यह पूछा गया कि हरिवंश जोकि पार्टी के सांसद होने के साथ डिप्टी चेयरमैन भी हैं तो क्या उन्हें यह व्हिप जारी किया जा सकता है। इसपर उन्होंने कहा कि मुझे रिकॉर्ड देखकर बताना पड़ेगा। पहले के चीफ व्हिप ने क्या किया था, उसे देखना पड़ेगा। हमने पार्टी के सभी सांसदों को व्हिप जारी किया है जैसा कि सभी दल करते हैं।

जदयू सांसद हरिवंश ने इस व्हिप की पुष्टि की है। हमेशा जब ऐसा कोई अहम बिल आता है तो सारी पार्टियां इस तरह का व्हिप जारी करते हैं, हम अकेले ऐसे दल नहीं हैं। हर पार्टी ने अपने सांसदों को लेकर व्हिप जारी किया है।

यह व्हिप डिप्टी चेयरमैन को भी जारी किया गया है इसपर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी हमेशा से व्हिप जारी करती आई है। हमारी पार्टी के जितने भी सांसद हैं उन सभी को व्हिप जारी किया गया है। हमारे सभी पांच सांसदों को यह व्हिप जारी किया गया है।

बता दें कि इस अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नीतीश कुमार समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की थी और राज्यसभा में इसके खिलाफ उनका समर्थन मांगा था।

#WATCH | JD(U)’s chief whip in Rajya Sabha, Anil Hegde says, “Whenever crucial Bills come, not only JD(U) but all parties issue whip to its MPs…We have issued whip to the MPs of our party, that is what we have always done…I will find this out (if Whip was issued to the Deputy… pic.twitter.com/fKmagY5lRm

— ANI (@ANI) July 27, 2023

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights