नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट पर आज एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल टल गया। दरअसल, एक ही रनवे पर दो प्लेन को उतारने लगे जिसके बाद हादसा होने के कुछ ही पल एक विमान को रोक लिया गया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट पर विस्तार का विमान बिना अनुमति रनवे पर पहुंच गया जिसके बाद विमानन नियामक DGCA ने मामले की जांच के आदेश दिए है। इसके साथ ही DGCA ने दिल्ली हवाईअड्डे पर रनवे पर घुसपैठ की घटना के लिए हवाई यातायात नियंत्रक को हटा दिया है।
दरअसल, बुधवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट के हाल ही में उद्घाटन किए गए रनवे पर पश्चिम बंगाल के बागडोरा जा रही फ्लाइट संख्या UK725 को टेक ऑफ करने की इजाजत दे दी गई इसके साथ ही अहमदाबाद से दिल्ली आई विस्तारा की फ्लाइट भी उसी पर रनवे पर लैंड हो रही थी। प्लेन टेक ऑफ करने ही वाला था कि अचानक ATC से उसे उड़ान रोकने के निर्देश मिले जिसके बाद प्लेन को रोका गया।