बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपनी बेवाक टिप्पणी को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में एक टीवी कार्यक्रम में बोलते हुए नितिन गडकरी ने दलबदल को लेकर बड़ा बयान दिया है।

‘आजतक’ के कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से जब दागी नेताओं के बीजेपी में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, बीजेपी वाला जो साबुन है वो वाशिंग मशीन में सबको साफ कर दे रहा है? हमारा इको फ्रेंडली साबुन है।

इस मुद्दे पर आगे बोलते हुए गडकरी ने कहा कि, देखो राजनीति में लोग आते-जाते रहते हैं। बातें होती रहती हैं। ये सब चलता रहता है। पॉलिटिक्स इज द गेम ऑफ कंपोजिशन, लिमिटेशन एंड कॉन्ट्रडिक्शन.. और चुनाव में जीतने की राजनीति ही सबसे अहम होती है और जो जीतता है वही सिकंदर होता है।

गठबंधन की राजनीति को लेकर नितिन गडकरी ने कहा कि, कभी ना कभी अलाएंस में पार्टनर लेने पड़ते हैं, लोग आते हैं। हम भी अपनी ताकत बढ़ाना चाहते हैं। केंद्रीय मंत्री अपने विभाग को लेकर कई अहम सवालों के जवाब दिए।

नितिन गडकरी ने कहा कि, मैं चुनाव देखकर काम नहीं करता, रोड बनते हैं तो लोग खुद ही पब्लिसिटी करते हैं। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जनवरी- फरवरी तक यह हाईवे शुरू हो जाएगा।

दिल्ली में पड़ोसी राज्यों से पराली जलाने के दौरान होने वाले प्रदूषण को लेकर नितिन गडकरी ने कहा, पानीपत में इंडियन ऑयल ने प्लांट डाला है जहां पराली से एक लाख लीटर इथेनॉल बनता है और पहले डेढ़ सौ टन बायो विटामीन बना रहे थे। अब पर बायो एविएशन फ्यूल बना रहे हैं जो हवाई जहाज में डालती है। पराली से पंजाब, हरियाणा और यूपी में अब 135 प्लांट बन रहे हैं और पराली से सीएनजी से पीएनजी बना रहे हैं। दिल्ली से 30 लाख टन कचरा हमने कम किया जिसका प्रयोग रोड बनाने में किया और दिल्ली का कचरा कम किया।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights