लैंड फॉर जॉब घोटाले मामले में ईडी के टीम पटना ऑफिस में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से पूछताछ जारी है। जानकारी के अनुसार लालू यादव से ईडी की यह पूछताछ लंबी चलेगी। ईडी की टीम लगभग 5 घंटे तक लालू से पूछताछ कर सकती है। ED की इस लंबी पूछताछ के लिए लालू अपने साथ दवा, पानी और खाना लेकर ईडी ऑफिस पहुंचे हैं। बिहार में सरकार बदलने अगले दिन सोमवार को 11 बजे दिन में लालू प्रसाद अपने आवास से ईडी ऑफिस के लिए निकल गए थे। लालू के साथ उनकी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी थी।

ईडी की पूछताछ पर लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने ट्वीट कर नाराजगी जाहिर की है। सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट कर लिखा, ‘Inhuman behaviour by Ed officers shame on you and your आका, सब को पता है पापा की हालात ,बिना सहारे चल नहीं सकते फिर भी बिना उनके सहायक के गेट के अंदर घुसा लिया..request करने के बाद भी नहीं जाने दिया मिसा दी या उनके एक सहायक को..’ pls आप लोग मेरी मदद करे
साथ ही कमेंट में लिखा, ‘अगर मेरे पापा को खरोच आया तो मेरे से बुरा कोई नहीं होगा mark my words’

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights