उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां पर आज सुबह एक कार डिवाइडर में टकरा गई, इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। (Road Accident) हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
महाकुंभ से वापस आ रहे थे सभी श्रद्धालु
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र में हुआ। यहां पर महाकुंभ (Mahakumbh 2025) से वापस आ रहे नेपाल देश के श्रद्धालुओं की एक कार सोमवार सुबह डिवाइडर में टकरा गई। इस हादसे में पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। सभी हताहत नेपाल देश के रूपम देही जिले के देवदार नगर पालिका के निवासी हैं।
इन लोगों की हुई मौत
यह सभी 15 फरवरी को नेपाल से प्रयागराज में स्नान करने गए थे और स्नान करके आज वापस हो रहे थे कि आजमगढ़- वाराणसी राजमार्ग पर यह हादसा हो गया। मृतकों की पहचान दीपा (35),इनके पति गनेश (45) और गंगा (40) के तौर पर की गई है। घायलों में ऋतिक दूबे (21) ,कोपिला देवकला देवी (35), अविशंकर (25) और शुभम पोखराल (22) को गोरखपुर मेडिकल कालेज भेजा गया है। प्रथम द्दष्टया दुर्घटना का कारण चालक को झपकी आना माना गया है।
