बरेली: अमन उर्फ बिट्टू की हत्या के मामले में फरार चल रहा राम गुज्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। राम गुज्जर का चालान कर पुलिस ने जेल भेज दिया। अमन हत्याकांड में यह सातवीं गिरफ्तारी है। चार और आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
शाहजहांपुर में तैनात दीवान के बेटे अमन हत्याकांड की 13 जुलाई की रात विपिन गुप्ता ने अपने गुर्गों संग मिलकर हत्या कर दी थी। हत्या में एसओजी का मुखबिर राम गुज्जर भी शामिल था। राम ने ही अमन को अपने पास एसओजी के इशारे पर बुलाया था, लेकिन इसकी भनक हिस्ट्रीशीटर विपिन गुप्ता को लग गई। विपिन गुप्ता ने अपने ऑफिस बुलाकर अमन की अपने साथियों संग मिलकर हत्या कर दी। नवादा शेखान निवासी अमन के शव को इज्जतनगर क्षेत्र के एक नाले में फेंक दिया था।
गुज्जर पर आरोप है कि घटना के समय वह पुलिस की गतिविधियों पर नजर रख रहा था। किला पुलिस ने उसे चौपुला पुल के नीचे से गिरफ्तार करने का दावा किया। इससे पहले पुलिस अमन हत्याकांड के आरोपी विपिन और शालू समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। एक आरोपी रेहान प्रेमनगर थाने के पुराने मामले में हाजिर होकर जेल चला गया। पुलिस जतिन और एक अन्य आरोपी को भी हत्याकांड में जेल भेज चुकी है। किला पुलिस ने राम गुज्जर को चौपुला पुल के नीचे से गिरफ्तार करने का दावा किया। चार आरोपी पुलिस की गिरफ्तर से अब भी दूर हैं।