बरेली। दरोगा के बेटे अमन उर्फ बिट्टू के हत्यारोपियों से बुधवार को पुलिस मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में विपिन गुप्ता और शालू के पैर में गोली लगी है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें जेल भेजा जा रहा है।
गुरुवार को बाकरगंज से दौली रघुवर दयाल जाने वाली रोड पर बाकरगंज पुल से करीब 300 मीटर पर पुलिस ने विपिन गुप्ता और शालू गुप्ता को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। दोनों को आता देख पुलिस ने दौड़कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की। जिस पर दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली विपिन और शालू के पैर में लग गई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है। विपिन पर हत्या से जुड़े कई मामले दर्ज हैं। दोनों के पास से तमंचे और कारतूस मिले हैं।
अमन की हत्या के मामले में पुलिस ने विपिन गुप्ता और शालू को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इज्जतनगर में लक्ष्मीपुर का रहने वाला पवन कुमार, गुलाबनगर बजरिया का रहने वाला नीरज कुमार गोयत पुलिस की हिरासत में पहले दिन से हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। अब उन्हें जेल भेजने की तैयारी में है। इसके अलावा एसओजी का मुखबिर कोछली भमोरा निवासी राम गुज्जर, रेहान, पीयूष शंखधार और जतिन अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पा रही है।
हत्या कर नाले में फेंका था शवबारादरी में नवादा रोखान के रहने वाले दरोगा सुनील कुमार के बेटे अमन उर्फ बिट्टू की 13 जुलाई को विपिन गुप्ता और उसके गुर्गों ने हत्या कर शव को इज्जतनगर के कर्मचारी नगर स्थित नाले में फेंक दिया था। अमन की मां शोभा की ओर से थाना किला में हत्या और साक्ष्य छिपाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था। विपिन गुप्ता के ऑफिस में लगे सीसीटीवी में कॉल से लेकर अमन को पीटने और हत्या होने के बाद शव को ऑटो में डालने की फुटेज कैद हो गई।