गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के मसौता गांव में दबिश देने गई नोएडा पुलिस की दबंगों ने पिटाई कर दी। इस घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई। गांव में दबिश देने जा रही पुलिस के साथ वाहन को साइड देने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद गांव के दबंग किस्म के कुछ लोगों ने सेक्टर 63 की एसओजी टीम पर हमला कर दिया। गांव के लोगों ने हेड कांस्टेबल के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान कई पुलिस कर्मियों के चोट आने की सूचना है।
एसीपी मसूरी ने अपने वीडियो बाइट में बताया कि इस संबंध में आरोपियों की पहचान कर ली गई है। मूले चौहान पुत्र जितेंद्र, विशाल पुत्र जीते, अंकित पुत्र सतीश, रिंकू पुत्र नजरू मुख्य रूप से इस घटना को अंजाम देने में शामिल थे। इनके अलावा अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि मारपीट के दौरान दो सिपाहियों को चोट आई है। मौके से एक सरकारी पिस्टल भी गायब है। आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।