बागपत जिले बागपत जिले में NH 709 बी दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें एक बेजुबान घोड़े की भी मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया जिसमें साफ दिख रहा है कि तेज रफ्तार कार ने पहले घोडा गाड़ी को टक्कर मारी फिर सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जा घुसी जिससे पास में खड़े दर्जन भर लोग घायल हो जबकि कार में सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा गौरीपुर मोड़ पर हुआ। जहां से कार बागपत की ओर आ रही थी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह घोड़ा गाड़ी को टक्कर मारते हुए सीधे ट्रक में घुस गई और उसके परखच्चे उड़ गए। जिसमे कार में सवार लोग घायल हो गए। इस हादसे में एक बेजुबान घोड़े की भी मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया और मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाने के साथ-साथ घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जबकि हादसे में बेजुबान जानवर की मौत के उसके शव को विधिक कार्रवाई के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।