नोएडा में बुधवार शाम तूफान ने एक बार फिर सेक्टर-151 स्थित जेपी अमन सोसायटी के फ्लैटों को नुकसान पहुंचाया है। तूफान की वजह से सोसायटी में N-27  के 2 फ्लैटों की खिड़कियां टूटकर नीचे गिर गई। इतना ही नहीं अन्य फ्लैटों में भी नुकसान हुआ है। कुछ दिनों पहले भी आए तूफान में सोसायटी के एक फ्लैट को काफी नुकसान पहुंचा था, जिसकी वीडियो अब तक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

https://videopress.com/embed/OMfTElpC?hd=1&cover=1&loop=0&autoPlay=0&permalink=1&muted=0&controls=1&playsinline=0&useAverageColor=0&preloadContent=metadata

तूफान ने फ्लैटों की गुणवत्ता की पोल खोली

नोएडा में बुधवार शाम आंधी और तूफान ने एक बार फिर कोहराम मचाया है। जेपी अमन सोसायटी में N-27 के फ्लैट नंबर 1506 और 1605 को काफी नुकसान पहुंचा है। तूफान के चलते दोनों फ्लैटों की कांच की खिड़की टूटकर नीचे गिर गई। इस दौरान अमन आर्केड की टीन भी उड़ गई। इससे पहले शुक्रवार की शाम आए तूफान ने भी फ्लैटों की गुणवत्ता की पोल खोल दी थी। तूफान की वजह से सोसायटी के 4 से अधिक फ्लैट के दरवाजे और खिड़कियां उखड़कर कमरे के अंदर आ गए या सोसायटी परिसर में नीचे गिर गए थे। सोसायटी का सफल का स्टोर हवा में उड़ गया था और कई कार क्षतिग्रस्त हो गईं।

https://videopress.com/embed/8aSdi2Sj?hd=1&cover=1&loop=0&autoPlay=0&permalink=1&muted=0&controls=1&playsinline=0&useAverageColor=0&preloadContent=metadata

फ्लैट मालिकों को हुआ नुकसान

तूफान के दौरान सोसायटी में कुछ फ्लैटों के AC का यूनिट को भी नुकसान पहुंचा है। फ्लैट मालिकों का इससे खासा नुकसान हुआ था। बुधवार को दोबारा आए तूफान ने एक बार फिर फ्लैटों की गुणवत्ता पोल खोल दी है।

रोड पर गिरा साइनेज बोर्ड

तूफान में फंसे सपा के नोएडा महानगर अध्यक्ष आश्रय गुप्ता ने बताया कि करीब 8 बज कर 10 मिनट पर अचानक मौसम ने अपना मिजाज बदला और उनकी गाड़ी से ठीक कुछ दूरी पर साइनेज बोर्ड आ गिरा। सेक्‍टर 37 में हुई इस घटना में वह बाल-बाल बच गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्‍होंने कहा कि हाईटेक सिटी और यूपी को सर्वाधिक रेवेन्यू देने वाला नोएडा शहर की हालत बदतर है। कोई बड़ी घटना होने पर शासन और प्रशासन के उच्च अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights