उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पत्रकार को जान से मारने की धमकी मिली है। अलग-अलग नंबरों से यह धमकी पत्रकार के पिताजी के फोन पर दी गई है। साथ ही दिल्ली में रहने वाले भाई को भी मारने की धमकी मिली है। पत्रकार ने इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर को शिकायती पत्र देकर जान माल की सुरक्षा की फरियाद लगाई है। सीओ ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
आपको बता दें पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के जवाहर नगर ककरहा बाग का है। अपने शिकायती पत्र में शाबान मलिक पुत्र रमजान ने बताया है कि उनके पिताजी के फोन पर देर रात 1:54 पर अनजान व्यक्ति द्वारा फोन किया गया। जिसमें उसे जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले व्यक्ति ने अपना नाम नहीं बताया। परंतु उसने फोन पर बताया कि तुम्हारा लड़का बहुत बड़ा पत्रकार बनता है। उसको जान से मार दूंगा।
इसके बाद कई बार मोबाइल पर फोन आया। लेकिन आवाज नहीं आ रही थी। एक बार जब उनकी माता ने फोन उठाया तो धमकी देने वाले व्यक्ति ने गंदी गंदी गालियां देनी शुरू कर दी। मोबाइल पर धमकी देने वाले ने बताया कि तेरे लड़के शाबान को जान से मार देंगे। शाबान का एक भाई दिल्ली में रहता है। उसको भी देख लेंगे। शाबान मलिक ने क्षेत्राधिकारी नगर को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। बातचीत के दौरान शाबान मलिक ने बताया कि क्षेत्राधिकारी ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।