दुनिया के सबसे महंगे वकीलों में से एक और देश के पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे ने 68 की उम्र में तीसरी बार शादी की है। हरीश साल्वे ने हाल ही में रविवार को लंदन में तीसरी शादी की। इससे तीन साल पहले साल 2020 में हरीश साल्वे ने दूसरी शादी भी की थी।
हरीश साल्वे ने शादी ट्रिना नाम की ब्रिटिश महिला से की है। कथित तौर पर हरीश साल्वे की तीसरी शादी में लंदन भाग गए पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी, नीता अंबानी और स्टील कारोबारी लक्ष्मी मित्तल भी शामिल हुए थे।
हरीश साल्वे की पहली पत्नी का नाम मीनाक्षी था, जिनसे वह साल 2020 में अलग हो गए। 38 साल की मीनाक्षी से अलग होने के कुछ महीने बाद उन्होंने कैरोलिन से शादी की। साल 2020 में हरीश साल्वे ने 56 साल की ब्रिटिश आर्टिस्ट कैरोलिन के साथ जीवन की शुरुआत करते हुए दूसरी शादी की।
— TIMES NOW (@TimesNow) September 4, 2023कैरोलिन से शादी के दौरान कथित तौर पर हरीश साल्वे बुरे दौर से गुजर रहे थे। इसलिए, लंदन के एक चर्च में इस अंतरंग संबंध में परिवार के मात्र 15 सदस्यों ने हिस्सा लिया था। गौरतलब है कि कैरोलिन से शादी करने से पहले हरीश साल्वे ने ईसाई धर्म अपना लिया था। यह रूपांतरण उनकी शादी से दो साल पहले हुआ था।
हरीश साल्वे ने जिस वक्त 2020 में कारौलीन से शादी की थी उस समय कारौलीन की एक 18 साल की एक बेटी थी। कारौलीन ब्रिटेन में ही पली बढ़ीं थीं। उन्होंने चेल्सिया स्कूल ऑफ आर्ट्स से फाइन आर्ट्स में मास्टर डिग्री ली थी। हरीश साल्वे की भी पहली शादी से मीनाक्षी के साथ दो बेटिया हैं, जिनके नाम सान्या और साक्षी हैं।
हरीश साल्वे इन दिनों अपनी शादी के अलावा ‘एक देश-एक चुनाव’ वाले पैनल में शामिल होने को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं।