असम के तिनसुकिया शहर में देर रात आग लगने की बड़ी घटना सामने आई है। शहर के राजा अली आदर्श पथ झुग्गी बस्ती इलाके में आग लग गई। जिसकी वजह से रात में एक साथ 16 घर आग की चपेट में आ गए।

बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले विश्वनाथ महतो नाम के एक स्थानीय व्यक्ति के घर में लगी, जिसके बाद फैलने लगी। और देखते ही देखते 16 आशियाने घरों की लपेटों से जा घेर।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों के मुताबिक तीन सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ है। आग की घटना करीब रात 10.30 बजे हुई है। जिसने झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाके के करीब 16 घरों को अपनी चपेट में ले लिया।

#WATCH | Assam: A fire incident occurred on July 11 at around 10:00 pm in Raja Ali Adarsh Path area of Tinsukia, Assam. The house of a local namely Vishwanath Mahato caught fire and around 16 houses in the slum area were engulfed in flames. According to locals, there was a… pic.twitter.com/O509dbAG6L

— ANI (@ANI) July 11, 2023

हालांकि वक्त रहते आग को कंट्रोल कर लिया गया है। सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार अधिकारियों ने बताया है कि आग पर काबू पा लिया है। आग लगने के सही कारण का पता नहीं चल पाया है।

अधिकारियों ने बताया कि घटना में अब तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। फिलहाल किसी तरह से बड़ी हानि की खबर नहीं है। आग की जद में आए लगभग घरों का आम सामान जलकर खाक हो चुका है।

इससे पहले 9 जुलाई को रविवार तड़के असम के नागांव जिले के रूपोहीहाट इलाके में भीषण आग लगने से कम से कम पांच दुकानें जलकर खाक हो गईं थी। लोगों ने दमकल के साथ आग बुझाने की लाख कोशिशों थी, बावजूद दुकानें जलकर राख हो गईं। बताया जा रहा है कि करीब 20 लाख रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights