अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म अपने तीसरे वीकेंड पर 200 करोड़ का आकड़ा पार करने के बहुत करीब पहुंच गई है। आलम ये है कि ‘द केरल स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर किसी दूसरी फिल्म को टिकने नहीं दे रही है। इस बीच हॉलीवुड सुपरस्टार की फिल्म ‘फास्ट एक्स’ (Fast X) रिलीज हुई है, जो कमाई के मामले में तेजी से आगे बढ़ रही है। साथ ही अदा शर्मा की फिल्म को कड़ी टक्कर देती दिख रही है। आइए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों का हाल…
सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी अदा शर्मा स्टारर फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने अपने तीसरे वीकेंड पर रफ़्तार पकड़ ली है। यह फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 17 दिन हो चुके है, और घटने की बजाय फिल्म का बिजनेस बढ़ता जा रहा है। फिल्म ने इस शनिवार को 9.15 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। जबकि कुल 187.47 करोड़ का कलेक्शन है।
‘द केरल स्टोरी’ की छप्परफाड़ कमाई को देखकर उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार, द केरल स्टोरी ने देशभर में 198.64 का नेट कलेक्शन कर लिया है। जबकि, दुनियाभर में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 228.2 करोड़ हो गया है। वहीं हॉलीवुड फिल्म ‘फास्ट एक्स’ इसे टक्कर देने मैदान में उतर आई है।
एक्टर विन डीजल और जेसन मोमोआ की फिल्म ‘फास्ट एक्स’ हॉलीवुड की पॉपुलर फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस की लेटेस्ट सीरीज है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फास्ट एक्स का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन 2600 करोड़ पहुंच गया है। वहीं, भारत में फिल्म ने रिलीज के तीन दिनों में लगभग 59.75 करोड़ कमा लिए है।