छुटमलपुर(मनीष अग्रवाल)। सहारनपुर का नाम रोशन करने पर हम सबको गर्व से सूचित किया जाता है, कि चमारीख़ेड़ा आई इंस्टिट्यूट सहारनपुर के नेत्र चिकित्सक डॉ रोहन मेहरा नेत्र चिकित्सक ने 14 मार्च से 17 मार्च तक कोलकाता में आयोजित हर साल की तरह ऑल इंडिया आप्थाल्मालॉजिकल सोसायटी के इटरनेशनल ऑप्थैल्मिक हीरोज ऑफ इंडिया अवार्ड जीता है। कार्यक्रम में मौजूद AIOS के वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर ततियाल एव पूर्व प्रेसिडेंट डीआर राममूर्ति ने मंच साझा कर बधाई दी। सम्मेलन में डॉ. रोहन को यंग अचीवर सम्मान से भी नवाज़ा गया है। उन्होंने यह अवार्ड सबसे कम उम्र के युवा द्वारा हासिल कर के एक नया कीर्तिमान बनाया है। यह सम्मेलन AIOC द्वारा संचालित किया गया था,और इस सम्मान को नेत्र विज्ञान के क्षेत्र में बहुत प्रतिष्ठित माना जाता है।आपको बता दे अब से पहले भी पूर्व क़ानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने उन्हें इस पुरस्कार से समान्नित किया था,और निरंतर आगे बढ़ने का प्रोत्साहन दिया। डॉ रोहन मेहरा नेत्र चिकित्सक को मई के महीने में भी सैन डिएगो कैलिफ़ोर्निया अमेरिका में यंग प्रोडूसर पुरस्कार से ASCRS सम्मेलन में नवाज़ा गया था जहाँ उन्होंने पूरे देश का प्रतिनिधित्व करके देश का नाम रोशन किया।