दिल्ली नगर निगम में काम करने वाले DBC कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।
एंटी मलेरिया एकता कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि पिछले दो दिन में लगातार मेयर के साथ-साथ दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों के साथ अपनी मांगों को लेकर बैठक कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है।
देवानंद शर्मा ने बताया कि मेयर डॉ शैली ओबरॉय से बैठक हुई। उनका कहना था कि यह समय धरने-प्रदर्शन का नहीं है। इस समय डेंगू और मलेरिया चल रहा है। आप अपनी हड़ताल खत्म कर इस ओर ध्यान दें, ताकि आम जनता जो डेंगू और मलेरिया से जूझ रही है, उन्हें राहत मिल सके।
यूनियन अध्यक्ष का कहना था कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं की जाती, तब तक हम अपनी हड़ताल जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी हड़ताल खत्म कराने के लिए निगम के अधिकारी पुलिस पर दबाव बना रहे हैं। निगम मुख्यालय के बाहर से इसी तरह हमें हटाया जाए, ताकि हमारी हड़ताल खत्म हो सके।
उन्होंने कहा कि डेंगू और मलेरिया से जनता परेशान न हो इसलिए हम फ्रंट लाइन में काम करते हैं, लेकिन उसके बावजूद पिछले 28 साल से हमें पक्का नहीं किया गया। अब हम तभी अपनी हड़ताल खत्म करेंगे जब हमें पक्का कर दिया जाएगा।