बीजेपी से गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर का जायजा लिया था। अस्पताल की हालत खराब पाए जाने पर स्वास्थ्य कर्मियों को उन्होंने कड़ी फटकार लगाया था। इसके बाद एसडीएम मनकापुर के निरीक्षण में डॉक्टर समेत स्वास्थ्य कर्मी गायब मिले। इस मामले को डिप्टी सीएम ने गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
गोंडा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर में काफी समय से प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक के जमे रहने से स्वास्थ्य व्यवस्था यहां पर सुधरने का नाम नहीं ले रही है। सांसद गोंडा कीर्तिवर्धन ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अस्पताल की व्यवस्था ठीक ना पाए जाने पर सांसद ने कड़ी फटकार लगाई थी। इसके बाद एसडीएम मनकापुर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक और स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाए गए। अस्पताल में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा रहा। इलाज कराने आए मरीजों को मायूस होकर लौटना पड़ा। यह खबर मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अपर निदेशक स्वास्थ्य देवीपाटन मंडल को 3 दिनों के भीतर प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। डिप्टी सीएम के अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से प्रकरण ट्वीट करने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। उन्होंने अपने ट्वीट ने कहा है कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यदि वहां प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक लंबे समय से तैनात है। तो उनका स्थानांतरण भी किया जाएगा। इस खबर में अभी इतनी ही जानकारी आई है। हम नई जानकारियों के आते ही इस खबर को अपडेट करते जाएंगे। पत्रिका उत्तर प्रदेश, यूपी के सभी 75 जिलों की विश्वनीय खबरें आप तक पहुंचाता है। हमारे ग्राउंड रिपोर्टर्स सभी जिलों में ग्राउंड रियलिटी के साथ आप तक खबरें, तस्वीरें और वीडियो स्टोरीज पहुंचाते हैं।
पत्रिका उत्तर प्रदेश की खबरों, वीडियो और वेब स्टोरीज को आप गूगल के साथ यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम के जरिए भी देख सकते हैं। पत्रिका यूपी परिवार फिलहाल 5M+ यानी 50 लाख लोगों से बड़ा हो गया है। इसमें लोग न सिर्फ खबरें पढ़ते हैं बल्कि वो अपनी बातें हम तक पहुंचाते हैं।