थाना वेव सिटी क्षेत्र के अंतर्गत डासना बड़े बाजार में संचालित “लाला विपिन आटा चक्की” पर मिलावटखोरी का बड़ा मामला सामने आया है। अधिवक्ता सादिक अली द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई में चक्की को सील कर दिया गया, जबकि चक्की संचालक मौके से फरार हो गया।

PunjabKesari

चक्की संचालक सुशील फरार
शिकायतकर्ता सादिक अली ने आरोप लगाया कि आटा चक्की में गेहूं पिसाई के दौरान भारी मिलावट की जाती है। इसमें राशन के चावल, खड़िया और चौक जैसी अशुद्ध चीजों को मिलाने की बात सामने आई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने सुबह एक ट्रक को देखा, जिसमें राशन का चावल भरा था और वह लाला विपिन आटा चक्की पर पहुंचा था। इसके बाद एक और टाटा 407 गाड़ी वहां पहुंची, जिससे मिलावट की संभावना और बढ़ गई। शिकायत मिलते ही थाना वेव सिटी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस ने खाद्य आपूर्ति विभाग और फूड इंस्पेक्टर को मामले की जानकारी दी। जैसे ही फूड इंस्पेक्टर की टीम मौके पर पहुंची, चक्की संचालक सुशील फरार हो गया। इस बीच, फूड इंस्पेक्टर ने आटा चक्की को सील कर दिया और मौके से नमूने इकट्ठा किए।

PunjabKesari

गौरतलब है कि गाजियाबाद में मिलावटखोरी के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं, लेकिन इस तरह राशन के चावल को आटे में मिलाने की घटना ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। प्रशासन को इस तरह के मामलों में और सख्ती बरतने की जरूरत है ताकि आम जनता को शुद्ध खाद्य सामग्री मिल सके।

PunjabKesari

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights