शामली। कांधला थाना क्षेत्र के गांव नानूपुरी निवासी 47 वर्षीय किसान धन प्रकाश पुत्र साहब सिंह मंगलवार की सुबह कांधला किवाना मार्ग पर स्थित अपने खेत पर कार्य करने के लिए गया था। जैसे ही किसान रेलवे लाइन को पार करने लगा तो इसी बीच सहारनपुर से दिल्ली जा रही ट्रेन आ गई और किसान ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक किसान के की पहचान कराकर घटना की सूचना मृतक किसान के परिजनों को दी। किसान की मौत से परिजनों कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक किसान के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। थाना अध्यक्ष पविंद्र कुमार का कहना है कि मृतक किसान के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।