बलिया जिले के चितबड़ागांव में एक कॉन्वेंट स्कूल में छात्र के टोपी पहन कर आने पर शिक्षक द्वारा पीटे जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में छात्र के पिता ने शिक्षक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया है। आपको बता दें कि बलिया जिले के जय प्रकाश नगर गांव के निवासी अनिल कुमार गुप्ता ने थाने में तहरीर दी है कि नवभारत चिल्ड्रन एकेडमी शिक्षक जितेंद्र राय ने उनके पुत्र श्लोक गुप्ता जो उसी विद्यालय में कक्षा 6 का छात्र है को टोपी पहन कर आने के लिए पीटा। जब उन्होंने इसकी शिकायत प्रिंसिपल से की तो शिक्षक जितेंद्र राय ने उनके बच्चे को दुबारा पीटा और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। इस संबंध में चितबड़ागांव के प्रभारी प्रशांत कुमार चौधरी ने बताया कि तहरीर मिली है और मामले की जांच की जा रही है।