पश्चिम दिल्ली के टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन पर शुक्रवार शाम 60 वर्षीय एक बुजुर्ग ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी के अनुसार, बुजुर्ग व्यक्ति सुभाष नगर का निवासी था और पिछले कुछ माह से अवसादग्रस्त था। यह घटना मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-दो पर हुई।
अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी में बुजुर्ग मेट्रो ट्रेन के आगे कूदता हुआ दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि उसके परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।