देशभर में टेरर फंडिंग को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) की आतंकवाद संबंधी मामलों को लेकर कार्रवाई जारी है। मंगलवार को एक बार फिर से एनआईए की टेरर फंडिंग के मामले में कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक देश कई अलग-अलग जगहों पर छापेमारी चल रही है। आपको बता दें कि मई के महीने की शुरुआत में भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था।
टेरर फंडिंग को लेकर NIA घाटी में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। श्रीनगर, अनंतनाग, कुपवाड़ा, शोपियां, राजौरी और पुंछ में एनआईए की टीम छापेमारी के लिए पहुंची है। फिलहाल किसी को हिरासत में लिए जाने की खबर सामने नहीं आई है। एनआईए की कई टीमों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर केंद्र शासित प्रदेश में कई स्थानों की तलाशी ले रहे है।
तमिलनाडु में भी एनआईए का 10 से ज्यादा जगहों पर सर्च ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी पीएफआई से जुड़े कुछ लोगों और लीडरों के ठिकानों पर रेड मार रही है। ये रेड इस मामले में पहले से दर्ज एफआईआर (FIR) की जांच के दौरान की जा रही है।