टी20 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम बारबाडोस से भारत लौट आई है। आज सुबह करीब साढ़े छह बजे नई दिल्ली पहुंची। यहां पर टीम का दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया।

बता दें कि आज (गुरुवार) को खुली बस में रोड शो के बाद यहां वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जायेगा।

भारतीय टीम श्रेणी चार के तूफान के कारण तीन दिन बारबाडोस में फंसे रहने के बाद अंतत: बुधवार को ग्रांटली एडम्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विशेष विमान के जरिए दिल्ली के लिए रवाना हुई थी।

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने शनिवार को केंसिंग्टन ओवल में रोमांचक फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप जीता।

एयर इंडिया के विशेष विमान एआईसी24डब्ल्यूसी (एयर इंडिया चैंपियंस 24 विश्व कप) ने स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग चार बजकर 50 मिनट पर उड़ान भरी और गुरुवार को भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े छह दिल्ली पहुंची।

विमान में भारतीय टीम, उसका सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ियों के परिवार और कुछ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी तथा भारतीय मीडिया के कुछ सदस्य सवार थे। इस विशेष उड़ान का इंतजाम बीसीसीआई ने किया था।

टीम बीसीसीआई द्वारा मुहैया करायी गयी एयर इंडिया के विशेष विमान से बारबाडोस से रवाना हुई थी। बारबाडोस में फंसे भारतीय पत्रकार भी बीसीसीआई अध्यक्ष (रोजर बिन्नी) और सचिव (जय शाह) के साथ इसी फ्लाइट से आए हैं।

टीम इंडिया पीएम मोदी से करेगी मुलाकात

नई दिल्ली में उतरने के बाद, टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम आईटीसी मौर्य होटल के लिए रवाना हुई और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगी।

टीम सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके निवास पर मुलाकात करेगी। इसके बाद टीम मुंबई के लिए उड़ान भरेगी जहां उनके सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। ’’

यही नहीं, नरीमन प्वाइंट से खुली बस में रोड शो कराया जायेगा और फिर खिलाड़ियों को घोषित 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जायेगा। ’’

शाम को मुंबई पहुंचेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम शाम चार बजे मुंबई पहुंचेगी और उसके ‘नेशनल सेंटर फॉर परफोरमिंग आर्ट्स’ (एनसीपीए) पहुंचने की उम्मीद है जहां से वे खुली बस में दो घंटे की परेड शुरू करेंगे।

विजेता भारतीय टीम दोपहर 2 बजे नई दिल्ली से उड़ान भरने के बाद शाम 4 बजे मुंबई पहुंचेगी।

मुंबई में, विजयी टीम नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनपीसीए) से ओपन बस में सवार होगी और शाम 5 बजे से 7 बजे तक विजय परेड में शामिल होगी। विजय परेड मरीन ड्राइव से होकर वानखेड़े स्टेडियम में समाप्त होगी। इस दौरान प्रशंसकों को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक झलक देखने को मिलेगी।

खुली बस की परेड नरीमन प्वाइंट के करीब एनसीपीए से शाम पांच बजे के आसपास शुरू होगी और लगभग दो घंटे की यात्रा के बाद वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेगी।

खिलाड़ियों और टीम के सदस्यों को सम्मानित करने के लिए सम्मान कार्यक्रम शाम सात से साढ़े सात के बीच होगा जिसके बाद खिलाड़ी अपने होटल रवाना हो जायेंगे।

बीसीसीआई सचिव शाह ने सभी खेल प्रेमियों का गुरुवार की शाम ‘विक्ट्री परेड’ (जीत के जश्न में परेड) में जुड़ने का स्वागत किया।

शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘टीम इंडिया की विश्व कप जीत के जश्न में आयोजित ‘विक्ट्री परेड’ में हमारे साथ जुड़िये। चार जुलाई को शाम पांच बजे मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक पहुंच कर हमारे साथ जश्न मनाईये। तारीख याद रखिये। ’’

इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर प्रशंसकों का स्वागत किया। उन्होंने कहा, ‘‘हम इस विशेष पल का आनंद आप सभी के साथ लेना चाहते हैं। चलिये इस जीत का जश्न चार जुलाई को शाम पांच बजे के बाद मरीन ड्राइव और वानखेड़े पर ‘विक्ट्री परेड’ के साथ मनाते हैं। ’’

रोहित ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘घर आ रहे हैं। ’’

भारतीय टीम के सदस्यों के लिए वानखेड़े में सम्मान समारोह की भी योजना बनाई गई है।

इसी तरह का रोड शो 17 साल पहले भी कराया गया था जब महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम ने 2007 में दक्षिण अफ्रीका में शुरूआती विश्व टी20 के फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था।

रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने शनिवार को हुए 2024 टी20 विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका पर सात रन की रोमांचक जीत दर्ज कर खिताब जीता था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights