भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रविकिशन ने बुधवार को झारखंड सरकार पर राजनीतिक फायदे के लिए राज्य की जनसांख्यिकी बदलने की कोशिश करने का आरोप लगाया।
पलामू जिले के पनकी इलाके में संवाददाताओं से बातचीत में रविकिशन ने कहा कि भाजपा तुष्टीकरण की राजनीति बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘झारखंड के संथाल परगना क्षेत्र में ‘लव जिहाद’ बहुसंख्यकों, खासकर आदिवासियों के लिए चिंता का विषय है और राज्य में इस समस्या के समाधान के लिए भाजपा सरकार का आना जरूरी है।