लखनऊ से आम आदमी पार्टी की मेयर पद प्रत्याशी अंजू भट्ट ने प्रदेश कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. वही यूपी प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी भी मौजूद रहे। आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी अंजू भट्ट ने नगर निगम फैले भ्रष्टाचार को लेकर कहा की लखनऊ में लंबे समय से खेल चल रहा है। 1 करोड़ के टैक्स को 10 लाख रुपये में मैनेज कर दिया। महानगर में पार्किंग को नगर निगम ने बंद कर दिया है।
मगर पार्किंग माफिया चला रहे है,राणा प्रताप रोड पर फाउंटेन लगने थे। 12 लाख की लागत से मगर उद्घाटन के बाद फाउंटेन का पता नहीं। वही लखनऊ की मेयर को कूड़ा प्रबंधन के बारे में कोई जानकारी नहीँ। एक जगह से कूड़ा उठा कर दूसरी जगह डालना कूड़ा प्रबंधन नहीं होता है. लखनऊ नगर निगम सिर्फ अपनी जेब भर रही है।