बरेली। डेढ़ लाख रुपये के लेनदेन के मामले में अपहरण हुए व्यापारी को पुलिस ने झांसी से बरामद कर लिया। पुलिस ने अपरहण करने वाले तरनजीत उर्फ गुरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। तरनजीत के पास से पुलिस ने कार भी बरामद की है।
शहदाना कॉलोनी मॉडल टाउन थाना बारादरी के रहने वाले व्यापारी सचिन अग्रवाल को दस जुलाई को शाम करीब छह बजे तनजीत और उसके अन्य साथी कार में डालकर ले गए। अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस हरकत में आई और लगातार आरोपियों के खिलाफ दबिश देने लगी। डेढ़ लाख रुपये के लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है।
पुलिस ने मामले में कई जगह के सीसीटीवी खंगाले और जांच पड़ताल करने के बाद तरनजीत का ठिकना मिल गया। पुलिस तुरंत ही उसे पकड़ने के लिए झांसी पहुंची और सचिन को छुड़ा लिया। पुलिस ने तरनजीत को तो पकड़ लिया लेकिन दतिया निवासी शोभित मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस फरार तरनजीत सिंह के साथी की तलाश में जुटी है। साथ ही पुलिस को घटना में इस्तेमाल हुई कार भी बरामद हो गई है।