ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे विवाद को लेकर आज इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) सर्वे का फैसला और सिविल वाद की वैधता को लेकर दाखिल याचिकाओं पर आज कोर्ट में सुनवाई होगी।
इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस प्रकाश पाडिया की बेंच में यह मामला सुना जाएगा। वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर का एएसआई सर्वे का आदेश 8 अप्रैल 2021 को दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 24 जुलाई (सोमवार) को इस मामले पर सुनवाई करते हुए मुस्लिम पक्ष को हाई कोर्ट जाने को कहा था।
मस्जिद की इंतजामिया कमेटी और यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने वाराणसी कोर्ट के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी है। 24 जुलाई (सोमवार) को एएसआई की 30 सदस्यीय टीम ने वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वेक्षण शुरू किया था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इसपर रोक लगा दी गई।