उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी परिसर पर चल रहे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) का काम अब पूरा हो चुका है। एएसआई ने ज्ञानवापी में मौजूद इमारत के अंदर वह बाहर सर्वे का काम पूरा कर लिया है। जिला कोर्ट ने 2 सितंबर तक सर्वे रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए थे। कल यानी 2 सितंबर को ASI जिला एवं सत्र न्यायालय में रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी ASI सर्वे को मंजूरी दे दी गई थी। जिसके बाद से ज्ञानवापी परिसर का सर्वे शुरू किया गया। एएसआई ने ज्ञानवापी में मौजूद इमारत के अंदर वह बाहर सर्वे का काम किया। आधुनिक मशीनों को भी एएसआई ने सर्वे में लगाया। वुज़ू खाने को छोड़कर, काशी विश्वनाथ मंदिर से सटे परिसर का सर्वे किया गया अब इस सर्वे का काम पूरा हो गया है। ASI ने जिला अदालत में प्रार्थना पत्र देकर सर्वे के लिए चार सप्ताह का समय मांगा था। जिसके बाद कोर्ट ने 2 सितंबर तक सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। अब कल जिला न्यायालय में सर्वे रिपोर्ट पेश की जाएगी।