पूरे देश और प्रदेश के साथ घोसी लोकसभा क्षेत्र भी चुनावी बयार बह रही। है। घोसी में जहां एनडीए से ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर उम्मीदवार घोषित हैं वहीं सपा ने राजीव राय पर अपना भरोसा जताया है। और बीएसपी की तरफ से बालकृष्ण चौहान उम्मीदवार घोषित हैं।
इस समय चुनावी रंग में रंगे घोसी में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। चुनावी बिगुल फूंकते हुए सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एनडीए प्रत्याशी राजीव राय पर हमला बोलते हुए कहा है कि उनकी औकात नहीं है कि वो चुनाव जीत सकें। उनकी इस बात पर पलटवार करते हुए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजीव राय ने कहा कि लोकतंत्र में सबसे ज्यादा औकात जनता की होती है। आने वाले चुनाव में जनता उनको औकात दिखा देगी। जनता यह बता देगी कि चुनाव कैसे जीता जाता है।
सपा प्रत्याशी राजीव राय ने ओमप्रकाश का बिना नाम लिए कहा कि उनका बड़बोलापन तो ऐसा है कि विधान सभा उपचुनाव में उन्होंने दारा सिंह चौहान को चुनाव हरवा दिया। इस बार भी इनके साथ वही होगा। पिछली बार उन्होंने दारा की लुटिया डुबोई इस बार वो अपने बेटे की लुटिया डुबोने का कार्य करेंगे।
गौरतलब है कि इसके पहले बीजेपी के कार्यालय कैंप का उद्घाटन करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने खुले मंच से अपने मंत्री पद का धौंस जमाया था। इसपर राजीव राय ने पलटवार करते हुए कहा कि उनका यह बयान उनके अहंकार को दर्शाता है। यह अहंकार और बड़बोलापन ज्यादा दिन टिकने वाला नहीं है।
गौरतलब है कि इसके पहले बीजेपी के कार्यालय कैंप का उद्घाटन करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने खुले मंच से अपने मंत्री पद का धौंस जमाया था। इसपर राजीव राय ने पलटवार करते हुए कहा कि उनका यह बयान उनके अहंकार को दर्शाता है। यह अहंकार और बड़बोलापन ज्यादा दिन टिकने वाला नहीं है।