दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले ही है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक विजिलेंस डिपार्टमेंट यानी सतर्कता विभाग ने सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव (PA) बिभव कुमार को बर्खास्त कर दिया है।
दिल्ली शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विभव कुमार से कई बार पूछताछ की है। 8 अप्रैल को बिभव कुमार से पूछताछ की गई थी।
इसके अलावा, आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक दुर्गेश पाठक को भी दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले की जांच के संबंध में 8 अप्रैल ईडी ने तलब किया था।
सीएम अरविदं केजरीवाल वर्तमान में कथित दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद हैं।