उत्तर प्रदेश में सपा के वरिष्ठ और पूर्व मंत्री आजम खान लंबे समय से जेल में हैं, लेकिन उनकी मुश्किलें जेल में रहने के बावजूद बाहर कम नहीं हो रही हैं। बता दें, आजम खान के जौहर ट्रस्ट से आयकर विभाग करीब 550 करोड़ रुपये की वसूली करेगा।
आईटी ने सेंट्रल वर्क पब्लिक डिपार्टमेंट (Central Work Public Department) से जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माण में खर्च की जांच के लिए आदेश दिया था। जांच में 450 करोड़ रुपये सामने आए थे। इनकम टैक्स ने जौहर विश्वविद्यालय को बनाने के दौरान बेनामी लेन-देन की बात की थी, जिसमें तकरीबन 350 करोड़ रुपये का लिंक (जो पैसा लगाया गया उसका स्रोत संदिग्ध है) है, जिसकी वजह से फाइन लगाने के साथ-साथ टैक्स भी वसूलने की तैयारी है। एक साल पहले छापेमारी हुई थी, जिसमें गड़बड़ियां जांच में सामने आई थीं।