सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। जीआरपी सहारनपुर ने किया मानवीय कार्य। मामला है कल दिनांक 28.1.24 का,जहाँ रेलवे स्टेशन सहारनपुर पर एक महिला मिली जो परेशान थी। मदद के लिए पूछा तो बताया कि वह गर्भवती है।जौनपुर से अपने पति के पास लुधियाना जा रही थी, दर्द होने पर सहारनपुर रुक गई। जीआरपी पुलिस टीम द्वार तभी उसको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जीआरपी थाना प्रभारी संजीव कुमार ने उस महिला दिव्या के पास उप निरीक्षक नीलम व महिला आरक्षी रेनू को मदद के लिए हॉस्पिटल में रखा। प्रभारी द्वारा उसके पति को फोन कर अवगत कराया जिस पर उसके पति के आने तक पीड़िता का जीआरपी पुलिस द्वारा पूरा ध्यान रखा गया ,और डॉक्टर की सलाह से खाना पीने का भी और आर्थिक रूप से भी प्रबंध कराया गया । पति के आने पर महिला को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करा कर उसके पति द्वारा साथ ले जाया गया। महिला के पति द्वारा जीआरपी सहारनपुर के लिए बहुत बहुत आभार प्रकट किया गया।