छपरौली। गुरुवार को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए छपरौली पुलिस कस्बे में अलर्ट दिखाई दे रही है। कस्बा निवासी जितेंद्र कुमार द्वारा संसद भवन के सामने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाकर आत्माहत्या का प्रयास बुधवार के दिन किया गया था। जिसके चलते परिजनों में बड़ा रोश बना हुआ है, वहीं जितेंद्र कुमार की हालत गंभीर बताई गई है । जिसके चलते पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलर्ट नजर आ रही है। वही जितेंद्र कुमार के घर के आसपास भी पुलिस नजर बनाए हुए हैं ।