मुजफ्फरनगर। शामली में अपात्र राशन कार्ड को लेकर डीएम ने बड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। डीएम रविंद्र सिंह ने खाद्य तथा रसद विभाग की जिला स्तरीय समिति और सिंगल स्टेज डोर डिलीवरी के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित बैठक में डीएम ने सभी खंड विकास अधिकारी व नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को प्रचलित कार्डों का सत्यापन करने के लिए पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए ताकि सत्यापन में अपात्र मिलने पर उनके राशन कार्ड या यूनिट निरस्त किया जा सके। शेष कार्ड व यूनिट में आधार फीडिंग/सीडिंग शीघ्र पूर्ण कराई जाए। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि तीन माह में दो उचित दर दुकान निरस्त, चार उचित दर दुकान निलंबन, एक उचित दर विक्रेता के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसके अलावा 42 हजार रुपये की प्रतिभूति शासन पक्ष में जब्त की गई है। सिंगल स्टेज के तहत बैठक में मौजूद परिवहन ठेकेदारों के प्रतिनिधि और उचित दर विक्रेताओं के प्रतिनिधि को निर्देश दिये गए कि परिवहन ठेकेदार नियमानुसार उचित दर विक्रेताओं की दुकान पर आवंटित मात्रा के अनुसार खाद्यान्न पहुंचाएं। किसी भी स्तर पर कोई अनियमितता न बरती जाए। सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी के तहत खाद्यान्न का उठान व वितरण का निरंतर निरीक्षण किया जाए और अनियमितता मिलने पर दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया उज्ज्वला योजना के अंतर्गत कुल एक लाख नौ हजार 400 लाभार्थी है, जिनमें 11 हजार 197 लाभार्थी ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक अपना एनपीसीआई नहीं कराया है। सभी लाभार्थियों को अपने बैंक खातों को एनपीसीआई के माध्यम से आधार सीड करा लेंना चाहिए, जिससे उन्हें सब्सिडी प्राप्त करने में असुविधा ना हो। इसके लिए लाभार्थी अपने गैस एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं। बैठक में सीडीओ रंजीत सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।