मेष : व्हीकल्स की सेल-परचेज या उन्हें डैकोरेट करने का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति।

वृष: राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, सरकारी कामों के साथ निपटने में आप बहुत इफैक्टिव रहेंगे, दुश्मन कमजोर, तेजहीन रहेंगे।

मिथुन : आम सितारा मजबूत जो आपको उलझनों को निपटाने की हिम्मत देगा, सितारा आपको हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर व्यस्त रखेगा। 

कर्क : सेहत में गड़बड़ी रहने का डर, इसलिए खान-पान में उन वस्तुओं को कम इस्तेमाल करें जो तबीयत को सूट न करती हों।

सिंह: व्यापार तथा कामकाज के हालात बेहतर रहेंगे, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, शुभ कामों में रुचि, इज्जत-मान की प्राप्ति।

कन्या : दुश्मन आपको नुकसान पहुंचाने के लिए हर दाव खेल सकते हैं, इसलिए उन्हें कमजोर समझने की भूल हरगिज न करें।

तुला : संतान का सुपोर्टिव रुख आपकी किसी समस्या को सुलझाने में बड़ा इंस्ट्रूमैंटल हो सकता है। इज्जत-मान की प्राप्ति।

वृश्चिक: चूंकि किसी अदालती काम को निपटाने के लिए आपका सितारा मजबूत है, इसलिए कोई उलझा काम हाथ में लिया जा सकता है।

धनु : मित्र तथा बड़े लोग आपके साथ सहयोग करेंगे और आप की बात धीरज तथा ध्यान से सुनेंगे।

मकर: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी, आम हालात सुधरेंगे।

कुम्भ : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी सफलता साथ देगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, मगर गले में खराबी का डर।

मीन: सितारा पंगों, प्रॉब्लम वाला, इसलिए कोई भी इंपोर्टैंट काम हाथ में न लेना सही रहेगा, सफर भी टाल देना ठीक रहेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights