मेष : सितारा शाम तक जमीनी,अदालती कामों को संवारने तथा हर फ्रंट पर कामयाबी देने वाला, फिर बाद में भी आम हालात बेहतर बने रहेंगे।
वृष: शाम तक कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता बनी रहेगी, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे, फिर बाद में आम हालात कामयाबी देने वाले बने रहेंगे।
मिथुन: सितारा शाम तक कारोबारी कामों में लाभ देने वाला, कारोबारी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी, फिर बाद में कामकाजी भागदौड़ बढ़ सकती है।
कर्क : सितारा कामकाजी कामों में कामयाबी देने तथा बेहतरी करने वाला, इरादों में मजबूती, मनोबल तथा पैठ भी बनी रहेगी।
सिंह: सितारा शाम तक दुर्बल, धन हानि का डर, लिखत-पढ़त के काम भी अलर्ट रह कर करें, मगर बाद में समय बेहतर बनेगा।
कन्या : सितारा शाम तक आमदन वाला, कारोबारी टूर भी लाभप्रद, मगर बाद में किसी न किसी समस्या के उभरने का डर रहेगा।
तुला : सितारा शाम तक मजबूत, अफसरों में आपकी पैठ बनी रहेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे, मगर बाद में फाइनैंशियल पोजिशन भी बेहतर रहेगी।
वृश्चिक: आम सितारा मजबूत जो आपके मनोबल को हाई रखेगा, शत्रु भी आपके समक्ष ठहर न सकेंगे, तेज प्रभाव बना रहेगा।
धनु : सितारा शाम तक पेट के लिए ठीक नहीं, तबीयत को सूट न करने वाली वस्तुओं का कम यूज करें, मगर बाद में आम हालात सुधरेंगे।
मकर: शाम तक कारोबारी दशा बेहतर, कोशिशों-इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर बाद में पेट में गड़बड़ी पैदा होने का डर रहेगा।
कुम्भ : सितारा शाम तक टैंशन परेशानी तथा विपरीत हालात रखने वाला, फिर बाद में कामकाजी स्थिति सुधर सकती है।
मीन: सितारा शाम तक बेहतर, हाई मनोबल के कारण आप हर काम को हाथ में लेने का रिस्क लेने के लिए तैयार रहेंगे, किन्तु बाद में मन में कोई डर सा लगा रहेगा।