मेष : सितारा उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों वाला, इसलिए न तो कोई नया यत्न शुरू करें और न ही किसी की जिम्मेदारी में फंसें, नुकसान का भी भय।

वृष: टीचिंग, कोचिंग, मैडीसन, टूरिज्म, कंसल्टैंसी, डिजाइनिंग का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, इज्जत-मान की प्राप्ति।

मिथुन: सरकारी, गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, बड़े लोग मेहरबान रहेंगे तथा आपकी बात ध्यान तथा धीरज के साथ सुनेंगे।

कर्क : किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा-वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, इज्जत-मान की प्राप्ति।

सिंह: सितारा सेहत के लिए कमजोर, इस वास्ते नापतोल कर खान-पान करना सही रहेगा, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।

कन्या : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर घरेलू मोर्चा पर टैंशन-परेशानी बनी रहेगी।

तुला: शत्रु पक्ष को न तो कमजोर समझें और न ही उस पर भरोसा करें, मन भी अशांत, परेशान, डिस्टर्ब सा रहेगा।

वृश्चिक : संतान के सहयोग के साथ आपको अपनी किसी समस्या को सुलझाने में मदद मिलेगी, अर्थ दशा भी सही बनी रहेगी।

धनु : कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम के लिए शुरूआती यत्न करने पर बेहतर नतीजा मिलने की आशा, शत्रु कमजोर रहेंगे।

मकर: आम सितारा मजबूत, मित्र तथा कामकाजी साथी साथ देंगे तथा सहयोग करेंगे, कामकाजी भागदौड़ बनी रहेगी।

कुम्भ : सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग भी फ्रूटफुल रहेगी, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।

मीन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, मन सफर के लिए राजी रहेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights