मेष : यत्न करने पर आपकी प्लानिंग प्रोग्रामिंग में कोई पेचीदगी हट सकती है, शुभ कामों में ध्यान, वैसे हर तरह से बेहतरी के हालात बनेंगे।
वृष: जमीनी कामों को हाथ में लेने के लिए समय बेहतर, वैसे आप हर फ्रंट पर हावी, विजयी तथा एक्टिव रहेंगे, मगर घटिया लोगों से परेशानी मिलेगी।
मिथुन: जनरल सितारा आपको हिम्मती-उत्साही, कामकाजी तौर पर एक्टिव तथा इफैक्टिव रखेगा, शत्रु भी आपके समक्ष टिक न सकेंगे।
कर्क : सितारा धन लाभ वाला, अर्थदशा भी कंफर्टेबल रहेगी, भागदौड़ करने पर कोई कामकाजी बाधा-मुश्किल भी हट सकती है।
सिंह: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, इज्जत-मान की प्राप्ति, मगर शीत वस्तुएं परहेज के साथ यूज करना सही रहेगा।
कन्या : सितारा खर्चों को बढ़ाने तथा अर्थदशा टाइट रखने वाला, ध्यान रखें कि लेन-देन के काम निपटाते समय आपकी कोई पेमैंट न फंस जाए।
तुला: सितारा व्यापार-कारोबार के कामों में लाभ देने तथा कामकाजी कदम को आगे बढ़ाने वाला मगर किसी सरकारी काम को सहजता से अटैंड न करें।
वृश्चिक: जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कुछ न कुछ कामयाबी जरूर मिलेगी तथा बेहतरी होगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।
धनु : मजबूत सितारा आपको दूसरों पर प्रभावी, इफैक्टिव रखेगा, दुश्मन आपके खिलाफ एक्टिव तो रहेंगे, किंतु उनकी कोई खास पेश न चलेगी।
मकर: खान-पान में पूरी तरह से संभाल रखें, क्योंकि सितारा पेट के लिए ठीक नहीं है सफर करना भी परेशानी देने वाला होगा।
कुम्भ : व्यापार तथा कामकाजी दशा संतोषजनक, जिस काम के लिए सोच-विचार करेंगे, उसमें कुछ न कुछ कामयाबी जरूर मिलेगी।
मीन: कमजोर सितारा मन को अशांत, परेशान, डिस्टर्ब रख सकता है इसलिए आप अनमने मन से कोई यत्न या पहल न करें।