खतौली। सेवा पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत, जवाहर लाल नेहरु स्मृति इण्टर कॉलेज, में 28 सितंबर 2024 को भाषण, निबंध, और कला पेंटिंग जैसी विविध प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे विद्यालय का माहौल ज्ञानवर्धक और रचनात्मकता से भरपूर रहा। कक्षा 6 से 8 के छात्रों के बीच “विकसित भारत” विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें कक्षा 7 की वंशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 6 की गौरी और वैष्णवी ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 9 और 10 के विद्यार्थियों के बीच आत्मनिर्भर भारत 2047″ पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें कक्षा 9 की दृष्टि ने प्रथम स्थान, खदीजा ने द्वितीय और अमिषि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों के बीच “वोकल फॉर लोकल” विषय पर संवाद संभाषण प्रतियोगिता हुई, जिसमें कक्षा 11 की नंदिनी ने प्रथम स्थान,कक्षा 12 की तनु ने द्वितीय और कक्षा 11 की शिफा नाज़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ चन्द्रमोहन शर्मा ने विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ छात्रों के बौद्धिक और नैतिक विकास के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में विद्यालय की प्रवक्ता डॉ बालेश,कुलदीप कुमार , सहायक अध्यापक तीर्थराज एवं मनुराधा का विशेष योगदान रहा।