राष्ट्रीय लोकदल के कार्यालय पर बागपत से एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी बनाए गए डॉ. राजकुमार सांगवान को पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। वक्ताओं ने चौधरी जयंत सिंह के निर्णय का सराहा और कहा, डॉ. सांगवान को विजयी बनाएंगे। सांगवान ने कहा कि चौधरी साहब ने अपनी सीट मुझे सौंपी है, जिसे जिताकर उनकी झोली में डालेंगे।

डॉ. सांगवान ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत ही भावुक पल है कि चौधरी जयंत सिंह ने अपनी परंपरागत सीट पर मुझ जैसे कार्यकर्ता को टिकट दिया और इतना विश्वास जताया, यह सब कार्यकर्ताओं की दुआ का असर है। हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी खुद को सांगवान समझें और मेहनत करें।

अध्यक्षता करते हुए विधायक गुलाम मोहम्मद ने कहा कि चौधरी जयंत सिंह का आभार है। उन्होंने सांगवान जैसे प्रत्याशी बागपत लोकसभा को दिया। इनकी मेहनत जाया नहीं जाएगी। आपका विश्वास बेकार नहीं जाएगा और भरपूर वोटों से जीता कर भेजेंगे। प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील रोहटा ने कहा कि डॉ. सांगवान को उनकी तपस्या का फल मिला है। इनकी तपस्या को बेकार नही जाने देंगे। संगीता दोहरे ने कहा कि एक छोटे से कार्यकर्ता को टिकट देकर पार्टी अध्यक्ष ने संदेश दिया कि जो कार्य करेगा उसको पार्टी में फल जरूर मिलेगा।

प्रदेश महासचिव रणबीर दहिया ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति खुद को चौधरी जयंत समझें और खुद को सांगवान समझें। हम मिलकर बागपत से उन्हें जीत दिलाने का काम करेंगे। जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़ ने कहा कि बागपत लोकसभा क्षेत्र और अपनी सीट को एक कार्यकर्ता को सौंपने का मतलब है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सभी कार्यकर्ता का ख्याल रखते हैं।

इस दौरान शुएब खान जिला महासचिव और अनुराग चौधरी रोहटा जिला सचिव, नरेश चौधरी सिवालखास विधानसभा बूथ कमेटी प्रभारी और फूल कुमार ब्लॉक अध्यक्ष रोहटा मनोनीत किये गए।

सभा में मुकेश जैन, पूर्व मंत्री कुलदीप उज्जवल, आतिर रिज़वी, पूर्व विधायक चन्द्रवीर सिंह, ऐनुद्दीन शाह, विनय मल्लापुर, नरेंद्र खजूरी, अशोक चौधरी, दीपक तोमर, लावड़ चेयरमैनपति शकील कुरैशी, कलवा कुरैशी, शबाब आलम, संजय पनवाड़ी, अजीत प्रताप सिंह, दीपक गून, प्रताप लोईया, अनिकेत भारद्वाज, नईम सागर, मारूफ अली, डॉ. गुलज़ार, गौरव जिटोली, सतेंद्र तोमर, सुधीर चौधरी, प्रशांत, संदेश चौधरी, सीपी सिंह, धीरज चौधरी, वैभव चौधरी, शेरदीन, अजब सिंह, अनुराग पूनिया मौजूद रहे।
डाॅ. राजकुमार सांगवान के गांव उपल्हेडा में जश्न का माहौल है। मंगलवार को ग्रामवासियों ने सांगवान के परिवार के लोगों को मिठाई खिलाई। दर्जनों लोग डा सांगवान के घर पहुंचे और उनके परिवार के लोगों को बधाई दी। इस दौरान दिनेश सांगवान सुदेश सांगवान, हरेंद्र सांगवान, योगेंद्र सांगवान, रोहित सांगवान,राहुल, सनी, अरविंद, मामचंद, नितिन, शरणवीर मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights