जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण जम्मू के एमए स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (शनिवार) को विजय संकल्प रैली करेंगे।
इस महारैली में जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों से करीब 50 हजार से अधिक लोगों की भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है।
पीएम मोदी की इस रैली के साथ ही बीजेपी का मुख्य प्रचार अभियान समाप्त हो जाएगा और फिर इसके बाद डोर टू डोर मतदाताओं तक पहुंचकर प्रचार में जुट जाएंगा बीजेपी कार्यकर्ता।
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने कटड़ा में एक बड़ी रैली की थी।
भाजपा ने सुबह 10 बजे तक सभी कार्यकर्ताओं को रैली में पहुंचने के लिए कहा है। पीएम मोदी यहां पर करीब 11.30 बजे मोदी पहुंचेंगे।
इस महारैली में संभावित भीड़ को देखते हुए हजारों कुर्सियां लगाई गई हैं और बरसात के मौसम को देखते हुए भी पूरे पंडाल को वाटर प्रूफ बनाया गया है, जिससे किसी भी प्रकार का रैली में व्यवधान पैदा न हो।
दूसरी ओर, मोदी की रैली को देखते हुए शहर के आसपास के कई स्कूलों में परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। यही नहीं, रैली के दौरान आयोजन स्थल के आसपास के रूटों पर वाहनों की लगभग आवाजाही बंद कर दी गयी है।
जम्मू में पीएम मोदी की रैली को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।